1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs KKR में किसका पलड़ा भारी, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की इस टीम की जीत की भविष्यवाणी

CSK vs KKR, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बीच मैच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
ms dhoni

CSK vs KKR, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल (IPL) का 25वां मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। दस टीमों वाले टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांच में से चार मैच में हारकर आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उसकी अपेक्षा अच्छी स्थिति में है, क्योंकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम पांच मैच में 2 जीत और 3 हार के साथ IPL 2025 पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर विराजमान है।

यह भी पढ़ें- PSL 2025 Schedule: IPL के बीच पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा पाकिस्तान सुपर लीग, जानें भारत में कब-कहां देखें मैच

हालाकि ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब बदले हुए तेवर और कलेवर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR0 के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इन सब तथ्यों के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आज यानी 11 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी।

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इसके पीछे की बड़ी वजह को बताया। उन्होंने कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के तौर पर दो बड़े स्पिनर हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच को देखते हुए अजिंक्य रहाणे तीसरे स्पिनर के तौर पर मोईन अली को मौका दे सकते हैं, जोकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले इस मैदान पर खेल चुके हैं। मोईन अली का यह अनुभव इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काम आ सकता है।

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में जब 46 वर्षीय वीरेंद्र सहवाग से CSK vs KKR के बीच होने वाले मैच में फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कोलकाता नाइट राइडर्स। चेन्नई सुपर किंग्स उस तरह का क्रिकेटर नहीं खेल रही, जैसा कि कोलकाता नाइट राइडर्स खेल रही है। मुझे इसलिए लगता है कि पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में झुका रहेगा, क्योंकि उनके पास अच्छे स्पिनर है और उनके बल्लेबाज स्पिन को अच्छे तरीके से खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच KKR का बड़ा फैसला, ISPL में धूम मचाने वाले वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री

उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी अब तक अच्छी नहीं रही है। अगर बल्लेबाजी अच्छी रही तो कुछ भी हो सकता है, नहीं तो कोलकाता नाइट राइडर्स। हालाकि इस दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बतौर कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को किसी भी तरीके से हल्के में नहीं लिया जा सकता है।