क्रिकेट

SRH vs LSG Head To Head: हैदराबाद को घरेलू मैदान पर लखनऊ से मिली है कड़ी टक्कर, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG, IPL 2025 : हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ी टक्कर मिली है। दोनों टीमों के बीच यहां दो मुकाबले खेले गए हैं।

2 min read
Mar 26, 2025
SRH vs LSG

SRH vs LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच गुरुवार (27 मार्च 2025) को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन से जीत हासिल की थी, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स: हेड टू हेड

हैदराबाद की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती। हालांकि स्पिनर्स के बजाय यहां तेज गेंदबाज ज्यादा असर डाल सकते हैं। विकेट हासिल करने के लिए यहां तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत पड़ती है। खास बात यह है कि अगर यहां बल्लेबाज की नजरें जम जाए तो उनके लिए लंबे-लंबे शॉट लगाना आसान होता है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

वैसे आईपीएल के अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले हुए हैं, इनमें तीन मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अब तक के मुकाबले पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच कुल दो बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते हैं।

यदि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के कुल 78 मुकाबलों पर नजर डालें तो 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 43 मुकाबलो में विजय हासिल की है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ने 28 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम 50 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 286/6 है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 मार्च 2025 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। यहां टीम का न्यूनतम स्कोर 80 है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2013 में बनाया था। यहां 160/3 के सबसे बड़े लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने हासिल किया था, जिससे 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद पर 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आयुष बदोनी, आवेश खान, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।

Also Read
View All

अगली खबर