8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Points Table Update: IPL 2025 Points Table: सभी 10 टीमों ने खेल लिए 1-1 मैच, टॉप-3 में पंजाब की एंट्री, जानें अन्य टीमों की स्थिति

IPL 2025 Points Table Updated after GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। अब तक सभी टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ऐसे में इस सीजन सभी आईपीएल टीमों की स्टैंडिंग दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
IPL 2025 Points Table Updated

IPL 2025 Points Table Updated after GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण का आगाज हो चुका है। इसमें दस टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हिस्सा ले रही हैं।

आईपीएल खिताब की बात करें तो चेन्नई और मुंबई इंडियंस ने 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार आईपीएल टाइटल पर कब्जा जमाया है। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और डेक्कन चार्जर एक-एक बार खिताब जीता है।

यह भी पढ़ें- इरफान ने विराट को लेकर ऐसा क्या कहा था कि कमेंट्री का करियर ही हो गया खत्म! देखें पूरा वीडियो

अब हम आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल की बात करें तो इस सीजन अब तक सभी टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ऐसे में आईपीएल टीमों की स्टैंडिंग दी जा रही है, जिसमें आप पॉइंट टेबल में देख सकते हैं।

IPL 2025 पॉइंट टेबल





यहां समझें प्लेऑफ का खेल

आईपीएल 2025 में हरेक टीम 14 लीग मैच खेलेंगी। टीमों को हर जीत पर दो अंक मिलते हैं। बिना रिजल्ट वाले मैचों के लिए एक अंक मिलता है। बराबरी वाले मैचों का फैसला सुपर ओवर के जरिए होता है। लीग चरण के मुकाबले 18 मई को समाप्त होंगे, जिसमें शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी। यदि दो या अधिक टीमें बराबर अंकों पर होती हैं तब नेट रन रेट (NRR) टाई-ब्रेकर के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं विग्नेश पुथुर, जिसने तेज गेंदबाजी छोड़ स्पिन के दम पर बनाई पहचान, डेब्यू मैच में छोड़ी छाप

लीग चरण की टॉप-2 टीमें हैदराबाद में क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। लीग चरण में तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर-1 में भिड़ेंगी। एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में खेलेगी, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।