क्रिकेट

IPL 2025 Final के लिए मंच तैयार, दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की फोटो आई सामने

IPL 2025 Final, PBKS vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का बहुप्रतिक्षित फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 3 जून को खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
IPL 2025 Final, RCB vs PBKS (Photo Credit: IPL ‘X’)

IPL 2025 Final, PBKS vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का बहुप्रतिक्षित फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार (3 जून) को खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है। श्रेयस अय्यर ने पांच साल के भीतर जहां तीसरी बार अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम को फाइनल में पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को सभी अवे मैच जिताकर फाइनल में पहुंचाया।

ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले की पूर्व संध्या पर इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की तस्वीर सामने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस फोटो शूट की तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- दोनों कप्तान आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं..

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विराट कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए अहम योगदान दिया है। जीतना काफी मायने रखता है, खासकर उनके और प्रशंसकों के लिए।" इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स की चुनौती के संबंध में कहा, "फाइनल में एक बार फिर से नई परिस्थितियों में अय्यर का सामना करना अच्छा संयोग है। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।"

आपको बता दें कि रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पंजाब किंग्स पर मानसिक बढ़त कायम है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से पंजाब को हराकर फाइनल में सीधे प्रवेश किया था। हालांकि फाइनल को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किसी भी लिहाज से पंजाब किंग्स को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

Also Read
View All

अगली खबर