IPL 2025: ग्लेन फिलिप्स को इस महीने की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 7 विकेट से जीत में बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करते समय कमर में चोट लगी थी।
Gujarat Titans signs Dasun Shanaka as Glenn Phillips replacement: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के शेष मुकाबलों के लिए ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंकाई क्रिकेटर दासुन शनाका को गुजरात टाइटंस ने अपने टीम में जोड़ा है। दासुन शनाका ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह कई मौके पर बल्लेबाजी के साथ ही साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
ग्लेन फिलिप्स को इस महीने की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 7 विकेट से जीत में बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करते समय कमर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। दासुन शनाका 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने केवल तीन मुकाबले खेले थे। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है।
दासुन शनाका को टी-20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने अब तक 243 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 142.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 3123 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 131 रन है। टी-20 में उनके नाम 3 शतक और 16 अर्द्धशतक हैं। दासुन शनाका की बॉलिंग की बात करें तो दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने अब तक 243 टी-20 मैच में 8.84 की इकॉनमी से कुल 91 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 है।
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों से 3 अप्रैल को स्वदेश लौट गए। भारत वापसी को लेकर किसी तरह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। गुजरात टाइटंस की ओर से उनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी अब तक कुछ नहीं बताया है।
गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल IPL 2025 पॉइंट टेबल में छह मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। शनिवार को अब उसका सामना तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स से होगा।