
चेन्नई सुपर किंग्स। (फोटो सोर्स: IANS)
CSK signed Dewald Brevis replace injured Gurjapneet Singh: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा सीजन में बुरे दौर से गुजर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक सात मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ IPL 2025 पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए युवा दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अनुबंध किया है। ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन डेवाल्ड ब्रेविस को किसी भी टीम ने साइन नहीं किया था, लेकिन अब रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल कुछ मैच ही खेले हो, लेकिन वह कुछ साल पहले ही चर्चा में आ गए थे। उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाने लगी थी। वह IPL में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 10 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह MLC और दक्षिण अफ्रीका 20 (SA20) का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस मौजूदा आईपीएल सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को साइन किया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 20 अप्रैल को वानखेड़े में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस अब तक 81 टी20 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.93 है। उन्होंने लिस्ट-ए और प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में SA20 में भी वह बहुत अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने SA20 में इस साल MI केपटाउन की तरफ से कुल 12 मैच में 184.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 291 रन बनाए।
Updated on:
18 Apr 2025 04:31 pm
Published on:
18 Apr 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
