
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले का नतीजा कुछ भी हो, दोनों टीमें 2 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को फिर आमने सामने होंगी। अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे और पंजाब चौथे स्थान पर हैं। दोनों ने अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं और 4-4 में जीत हासिल की है। चलिए जानते हैं, ये दोनों टीमें क्यों दोबारा आमने सामने होंगी।
आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहीं 10 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप A में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं तो ग्रुप B में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। दोनों ग्रुप्स में टीमों को एक क्रम में रखा जाता है और अपने समान वाली टीम से उन्हें दो मैच खलने होते हैं। अपने ग्रुप में सभी टीम से 2-2 मैच भी खेलने होते हैं और दूसरे ग्रुप की समान टीम को छोड़कर बाकी चारों टीमों से एक एक मैच खेलना होता है। पंजाब और बेंगलुरु एक ही ग्रुप में हैं, जिसकी वजह से दोनों टीमों को आपस में दो बार भिड़ना है।
नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।
Published on:
18 Apr 2025 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
