क्रिकेट

LSG vs RCB: प्लेऑफ से पहले RCB के साथ अजीबोगरीब घटनाएं, आखिरी समय पर प्लेइंग 11 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, एक ने छोड़ी टीम

IPL 2025 LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ। इस मैच के शुरू होने से पहले RCB के साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटी।

2 min read
May 27, 2025
ऋषभ पंत और जितेस शर्मा टॉस के दौरान (फोटो क्रेडिट-IPL/BCCI)

Jitesh Sharma IPL 2025: आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान टॉस के लिए उतरे। यहीं से आरसीबी के साथ अजीबोगरीब घटनाएं होनी शुरू हो गई। पहले इस मैच में कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार को प्लेइंग 11 से बाहर बताया लेकिन तो प्लेइंग 11 की लिस्ट सौंपी, उसमें रजत पाटीदार का नाम शामिल था। इसके अलावा दो ऐसी घटनाए और घटीं, जिससे फैंस को झटका लग सकता है।

मैच से पहले उम्मीद की जा रही थी की ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ये मैच जरूर खेलेंगे लेकिन जितेश शर्मा ने प्लेइंग 11 में उनका नाम नहीं दिया। वह आखिरी समय में प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। हालांकि अब तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। दूसरी ओर लुंगी एनगिडी ने टीम का साथ छोड़ दिया और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के लिए वापस देश लौट गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा और सुयश शर्मा। इम्पैक्ट विकल्प: रजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भांडगे, टिम सीफ़र्ट, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और विलियम ओरोर्के। इम्पैक्ट विकल्प: आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी।

जितेश शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, हम चेज करना चाहेंगे। रजत पाटीदार हमारे इम्पैक्ट प्लेयर हैं। जीतना और टॉप 2 में जगह बनाना हमारा लक्ष्य है। टिम डेविड बाहर हो गए, लियम की वापसी हुई है, तुषारा भी आ गए हैं। उन्होंने एनगिडी की जगह ली जिन्होंने टीम छोड़ दी है।

Also Read
View All

अगली खबर