IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में अब तक छह मैच खेले गए हैं। केकेआर ने भी अपनी जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन इसके बाद भी वह टॉप-5 में नहीं पहुंच सकी है तो वहीं लगातार दो हार के साथ राजस्थान आखिरी पायदान पर है।
IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में बुधवार को छठा मुकाबला केकेआर और राजस्थान के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन वह फिर टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी। इस जीत का केकेआर को पॉइंट्स टेबल में ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। वहीं, शुरुआती दो हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी पायदान पर है। वहीं, आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ एसआरएच शीर्ष पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट अन्य सभी टीमों से बेहतर है। आइये आपको बताते हैं अन्य टीमों का क्या हाल है?
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी के भी 2 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट हैदराबाद से थोड़ा कम है। पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स, चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स, पांचवें पर दिल्ली कैपिटल्स और छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर को छोड़कर टॉप-5 टीमों को नेट रन रेट प्लस में है।