क्रिकेट

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: पंजाब की जगह पक्की, अब एक स्थान के लिए 2 टीमों में रेस, RCB या GT जानें कौन मारेगा बाजी

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: आईपीएल 2025 में प्‍लेऑफ के क्‍वालीफायर 1 में पंजाब किंग्‍स जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। अब एक स्‍थान के लिए दो टीमों गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रेस है। आइये जानते किसके पहुंचने के ज्‍यादा चांस हैं।

2 min read
May 27, 2025
IPL 2025 Qualifier 1 Scenario 1: जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल और आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार। (फोटो सोर्स: @IPL)

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario after PBKS vs MI Match: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है। इस चरण का आखिरी मैच आज मंगलवार 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीजन के 69 वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्‍लेऑफ के क्‍वालीफायर 1 में जगह बना ली है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का सपना टूट गया है। अब एमआई एलिमिनेटर में खेलना होगा। अब क्‍वालीफायर 1 में एक ही स्‍थान शेष है। जिस पर गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स में से कोई एक पहुंच सकता है। आइये जानते हैं दोनों का गणित क्‍या है?

गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। अपना आखिरी मैच सीएसके से हारने के चलते जीटी के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। जीटी को अब दुआ करनी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स आज मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दे। अगर ऐसा हुआ तो गुजरात 18 अंकों के साथ ही क्‍वालीफायर 1 में जगह बना लेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 13 मैंचों में 17 अंक और 0.255 के नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर उसे क्‍वालीफायर 1 में जगह बनानी है तो आज मंगलवार को हर हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। जीत के बाद उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह जीटी को पछाड़कर दूसरा स्‍थान हासिल कर लेगी।

आज आरसीबी हारी तो मुंबई से होगा मुकाबला

पंजाब किंग्‍स ने लीग चरण के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्‍लेऑफ के क्‍वालीफायर 1 में जगह पक्‍की कर ली है। जबकि अब मुंबई इंडियंस को प्‍लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा। आज आरसीबी अगर मैच जीतती है तो उसका सामना क्‍वालीफायर 1 में पंजाब किंग्‍स से होगा, वहीं हारने पर एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा।

Published on:
27 May 2025 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर