IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल के बाद आईपीएल का खिताब जीत लिया है।
IPL 2024 RCB vs PBKS Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए मंच सज चुका है। पंजाब किंग्स के सामने 191 रन का लक्ष्य है। बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। दोनों ही टीमें 2008 से लगातार आईपीएल खेल रही हैं। दोनों टीमों ने नाम बदल लिए, कप्तान बदल लिए, लेकिन पिछले 17 साल में अपनी कहानी नहीं बदल पाई। हालांकि 3 जून 2025 को इतिहास में वो तारीख दर्ज हो जाएगी, जिस दिन पंजाब किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा होगा।
खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 184 रन बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए।
पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 119 रन बनाए हैं और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 72 रन की जरूरत है, जो अब पंजाब के लिए पहाड़ जैसा होता जा रहा है। टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। शशांक सिंह और नेहान वढेरा क्रीज पर हैं।
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या आखिरकार अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए हैं। वह इस मैच में लय के लिए लगातार संघर्ष करते दिख रहे थे और 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 5 ओवर में पंजाब किंग्स ने 44 रन बना लिए हैं।
पंजाब किंग्स के सामने बेंगलुरु ने 191 रन का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन वह भी फिफ्टी नहीं लगा पाए। पंजाब किंग्स के ज्यादातर बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ पाया। अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट हासिल किए।
बेंगलुरु ने 18 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए हैं। कोहली 43 रन बनाकर अजमतुल्लाह की गेंद पर आउट हुए तो पाटीदार 26, लिविंगस्टन 25, जितेश शर्मा 24 और मयंक अग्रवाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं।
बेंगलुरु ने 12वें ओवर में 100 रन बना लिए हैं और 3 विकेट भी गंवा दिए हैं। कोहील 24 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं और लिविंगस्टन उनका साथ देने आए हैं।
आरसीबी को दूसरा झटका लग गया है। युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल को 24 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। बेंगलुरु ने 57 रन बना लिए हैं और विराट कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने 18 रन के स्कोर पर बेंगलुरु के पहले ओपनर को आउट कर दिया है। काइल जैमिसन ने फिल साल्ट को श्रेयस अय्यर के हाथों शानदार कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। अब विराट कोहली और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं।
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है। सबसे पहले इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया गया और फिर कई गानों को डांस के साथ कार्यक्रम शुरू हो गया।
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है और मैदान के पिच नंबर 6 को मुकाबले के लिए तैयार किया गया है, इस पिच पर पंजाब की टीम गुजरात टाइटंस से खेल चुकी है, जहां श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन बनाए थे और पंजाब ने 11 रन से मैच जीत लिया था।
अहमदाबाद में अचानक बारिश शुरू हो गई है। सुबह आकाश में कहीं कहीं बादल थे लेकिन 5 बजे के आसपास बारिश ने दखल दी और फैंस की धड़कने तेज हो गईं।
अमहदाबाद के मौसम की बात करें तो आज बहुत ज्यादा गर्मी है और बारिश की संभावना कम लग रही है। हालांकि आसमान में बादल कहीं कहीं जरूर नजर आ रहे हैं।
एक्यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में मैच की शुरुआत में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो अंत तक गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाएगा। मैच के दौरान आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की आशंका लगभग 2 से 5 प्रतिशत के बीच है। अगर मंगलवार को बारिश की वजह से मुकाबला नहीं होता, तो इस स्थिति में बुधवार को 'रिजर्व डे' के रूप में रखा गया है। अगर दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाता, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।
दोनों टीमें आईपीएल ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंची हैं, लेकिन सिर्फ उपविजेता ही रहीं। आरसीबी इससे पहले तीन फाइनल (2009, 2011, 2016) खेल चुकी है, जबकि पंजाब ने साल 2014 में इकलौता फाइनल खेला था। दोनों फ्रेंचाइजी के फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। मैच के बीच बारिश की आशंका नजर आ रही है। ऐसे में मौसम के चलते फैंस के लिए यह मैच और भी रोमांचक होने की संभावना है।
अहमदाबाद ने 2023 में आईपीएल फाइनल की भी मेजबानी की थी। ये निर्णायक मैच बारिश से काफी बाधित रहा था। 28 मई 2023 को बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी। सौभाग्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले दिन फाइनल आयोजित करने के लिए 'रिजर्व डे' का उपयोग किया। हालांकि बारिश ने इस दिन भी दखल दिया, जिसके कारण मुकाबला छोटा हो गया और दूसरी पारी सिर्फ 15 ओवर की रह गई। रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को घरेलू टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई थी। ये चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां आईपीएल खिताब था।