क्रिकेट

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स में लौट आए 3 पुराने खिलाड़ी, क्या इस बार बदलेगी टीम की कहानी

CSK in IPL 2025: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में 220.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि तमाम सीज़न में उनका सर्वाधिक स्ट्राइक रेट था। उन्होंने 73 गेंदों पर 161 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल थे।

3 min read
Mar 17, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन सात हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी और उन्हें अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार मिली थी, जिसके चलते वह नेट रन रेट के मामले में उनसे पिछड़ गए थे और प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए थे। सीएसके की रणनीति में निरंतरता उन्हें नयेपन की ओर नहीं ले जाती है और यही उनकी सफलता का राज भी रहा है। पांच खिताब उनके नाम हैं, जिनमें से दो पिछले चार सीजन में आए हैं। नए के नाम पर उनके पास पुराने खिलाड़ी वापस आए हैं। आर अश्विन, सैम करन और विजय शंकर की वापसी हुई है। पिछले सीजन चोट के चलते अनुपलब्ध रहने वाले डेवोन कॉन्वे को उन्होंने दोबारा खरीद लिया है।

सीएसके रिस्ट स्पिन या मिस्ट्री स्पिन पर सामान्यत: बड़ा दांव नहीं खेलती है लेकिन इस सीजन उन्होंने 20 वर्षीय नूर अहमद को खरीदा है। उनके स्पिन आक्रमण में अश्विन और रवींद्र जडेजा भी मौजूद हैं। राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर खेलने के लिए तैयार हैं, यह भूमिका अतीत में सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा निभा चुके हैं। रहाणे, उथप्पा और शिवम दुबे के प्रदर्शनों ने सीएसके की एक ऐसी फ्रेंचाइजी की छवि बनाई है, जो खिलाड़ियों के अधर में लटके आईपीएल करियर को संजीवनी प्रदान करती है। इस सीजन उनके पास त्रिपाठी और विजय शंकर के अलावा श्रेयस गोपाल, कमलेश नागरकोटी और दीपक हुड्डा जैसे पांच खिलाड़ी हैं जिनके हालिया आईपीएल सीजन उतने अच्छे नहीं रहे।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

अश्निन और नूर के लिए बड़ी बोली लगाने वाली सीएसके के पास जडेजा की लेफ्ट आर्म स्पिन, गोपाल की लेग स्पिन और हुड्डा की पार्ट टाइम ऑफ स्पिन भी है, जो कि इस बात के संकेत दे रही है कि सीएसके ने एक बार फिर चेपॉक पर स्पिन टू विन फ़ॉर्मूला की रणनीति अपनाई है। आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाजों ने इस वेन्यू पर 74 विकेट चटकाए जबकि स्पिनरों ने 25 विकेट ही हासिल किए। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी चेपॉक पर गति और उछाल देखने को मिली थी। लेकिन आईपीएल 2025 के दौरान यह बदल सकता है।

करन इस समय इंग्लैंड के किसी भी दल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस आईपीएल सीजन चयनकर्ताओं को उन्हें नजरअंदाज करना काफी मुश्किल रहेगा। आईपीएल 2024 में जडेजा को प्रमोट करना सीएसके को रास नहीं आया। करन इस भूमिका को निभाने के लिए एक बेहतर विकल्प हैं- यूएई में हुए आईएल टी20 में करन ने डेजर्ट वाइपर्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी भी की थी। उन्हें चेपॉक पर डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करनी होगी। करन के अलावा सीएसके के पास जडेजा, दुबे, अश्विन, विजय शंकर, हुड्डा, रविंद्र और जेमी ओवर्टन के रूप में ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।

क्या दिखेगा धोनी का पुराना तेवर?

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में 220.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि तमाम सीज़न में उनका सर्वाधिक स्ट्राइक रेट था। उन्होंने 73 गेंदों पर 161 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल थे। 43 वर्ष के हो चुके धोनी क्या इस सीजन भी वैसा ही प्रभाव छोड़ पाएंगे, इस पर सभी की नजरें रहेंगी। टीएनपीएल के स्टार खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह जो कि चोट के चलते रणजी ट्रॉफी का दूसरा सीजन नहीं खेल पाए थे, एक बार फिर फिट हैं। करन और खलील के रहते हुए एक अन्य बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एकादश में शामिल होना मुश्किल लग रहा है लेकिन सीएसके के सभी खिलाड़ी इस समय चयन के लिए उपलब्ध हैं।

IPL 2025 के लिए CSK की संभावित 11

डेवोन कॉन्वे/रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद/नेथन एलिस और मतिशा पतिराना।

Also Read
View All

अगली खबर