
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगा। सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई हैं। हालाकि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। चोटिल क्रिकेटर्स की जगह उन खिलाड़ियों को टीम में देनी पड़ी, जिन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर…
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपए में खरीदा था। हालाकि 25 वर्षीय जम्मू-कश्मीर का यह गेंदबाज चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गया हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 75 लाख रुपए में IPL 2025 के लिए टीम में शामिल किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चेतन सकारिया को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान रहमान को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है। मुजीब ने हमवतन अल्लाह गजनफर की जगह ली है, जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले 23 वर्षीय मुजीब उर रहमान IPL में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे।
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। दरअसल, इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है। वियान मुल्डर को इस सीजन खेलने के लिए 75 लाख रुपए मिलेंगे। यहां बता दें कि वियान मुल्डर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया था, लेकिन तब उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
Updated on:
17 Mar 2025 04:44 pm
Published on:
17 Mar 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
