11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली, फिर भी आईपीएल खेलेंगे ये खिलाड़ी

IPL 2025: कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से पहले आईपीएल टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा। चोटिल खिलाडियों की जगह टीम में मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगा। सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई हैं। हालाकि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। चोटिल क्रिकेटर्स की जगह उन खिलाड़ियों को टीम में देनी पड़ी, जिन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर…

पढ़ें- NZ vs PAK 2nd T20 Live Streaming: पहले टी20 में 100 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तान, क्या दूसरे मुकाबले में भी होगा वही हाल?

चेतन सकारिया-

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपए में खरीदा था। हालाकि 25 वर्षीय जम्मू-कश्मीर का यह गेंदबाज चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गया हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 75 लाख रुपए में IPL 2025 के लिए टीम में शामिल किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चेतन सकारिया को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था।

मुजीब उर रहमान-

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान रहमान को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है। मुजीब ने हमवतन अल्लाह गजनफर की जगह ली है, जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले 23 वर्षीय मुजीब उर रहमान IPL में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: वानखेड़े में पिछले सीजन हुए दुर्व्यवहार पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया उन्हीं से फिर कैसे मिला प्यार

कॉर्बिन बॉश-

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे।

वियान मुल्डर-

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। दरअसल, इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है। वियान मुल्डर को इस सीजन खेलने के लिए 75 लाख रुपए मिलेंगे। यहां बता दें कि वियान मुल्डर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया था, लेकिन तब उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान बने फाफ डू प्लेसी, 24 मार्च को DC का पहला मुकाबला