Indian Premier League की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जब 8 टीमें शामिल थीं लेकिन अब तक आईपीएल में कुल 15 टीमें खेल चुकी हैं, जिसमें से 5 टीमों का अस्तित्व मिट चुका है।
IPL Untold Story: साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्डकप का आयोजन हुआ। भारतीय टीम की कमान उस समय के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दी गई। सचिन तेंदुलकर, जाहिर खान और सौरव गांगुली ने टी20 क्रिकेट को युवाओं का खेल बताते हुए, इस वर्ल्डकप में युवा खिलाड़ियों को मौके देने की सिफारिश की और खुद का नाम वापस ले लिया। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने परचम लहराया और फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर खिताब जीत लिया। इसके बाद टी20 क्रिकेट का रोमांच न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ गया। इस मौके को देखते हुए भारत में इंडियन क्रिकेट लीग शुरू हुआ।
हालांकि बीसीसीआई ने इस लीग को मंजूरी नहीं दी और खिलाड़ियों को इस लीग में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी। इंडियन क्रिकेट लीग तो बंद हो गई लेकिन उसी तर्ज पर इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुई, जो आज वर्ल्ड क्रिकेट में अपने आप में एक ब्रांड बन चुकी है। 8 टीमों के साथ शुरू हुई ये लीग अब 10 टीमों तक पहुंच चुकी है। मैचों की संख्या भी बढ़ गई है। सेमीफाइनल की जगह प्लेऑफ्स के मुकाबले होने लगे हैं। हालांकि इसी आईपीएल ने 5 टीमों का अस्तित्व ही मिटा दिया है। अब तक आईपीएल के इतिहास में 15 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन वर्तमान में सिर्फ 10 टीमें भाग ले रही हैं।
आईपीएल से सबसे पहले हैदराबाद डेकन चार्जर्स का अस्तित्व खत्म हुआ। 2008 से 2012 तक आईपीएल का हिस्सा रही इस टीम ने 2009 में खिताब भी जीता था लेकिन 2012 के बाद इस टीम को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया। 2011 में आईपीएल में 2 नई टीमों का आगमन हुआ, जिनके नाम कोची टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इंडिया थे। कोची टस्कर्स को सिर्फ एक सीजन के बाद बैन कर दिया गया तो पुणे की फ्रेंचाइजी ने 3 सीजन खेले। हैदराबाद की नई फ्रेंचाइजी 2013 में आई और नाम रखा गया सनराइजर्स हैदराबाद। आईपीएल फिक्सिंग कांड की वजह से 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल के लिए बैन लगा।
2016 में फिर दो नई टीमें आईं। गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को भी सिर्फ 2 साल के लिए आईपीएल में शामिल किया गया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 2017 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया। 2018 में जब सीएसके और राजस्थान रॉयल्स वापस आईं तो गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को बाहर जाना पड़ा। साल 2018 से 2021 तक फिर से आईपीएल में 8 टीमें खेलती रहीं। 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की एंट्री हुई। अब आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं।