Ishan Kishan: ईशान किशन ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉटिंघमशायर की तरफ से डेब्यू करते हुए यार्कशायर के खिलाफ अर्द्धशतक ठोका।
Ishan Kishan miss Century in County Championship: भारत एक तरह हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी चैंपियनशिप के अपने डेब्यू मुकाबले में बल्ले का कमाल दिखाया। दरअसल, ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए यार्कशायर के खिलाफ अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने महज 98 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के संग शानदार 87 रन की पारी खेली। भले ही वह शतक लगाने से सिर्फ 13 रन से चूक गए हो, लेकिन उनकी बेखौफ अंदाज में खेली गई इस पारी की चहुंओर चर्चा हो रही है।
यहां यह बता दें कि 26 वर्षीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के साथ के दो मैचों के लिए करार किया है। वह 29 जून को समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अपना दूसरा मैच खेलेंगे।
यार्कशायर के खिलाफ नॉटिंघमशायर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नॉटिंघमशायर ने दूसरे दिन पहली पारी में लंच तक 8 विकेट पर 453 रन बना लिए थे। नॉटिंघमशायर की तरफ से कप्तान हसीब हमीद ने 52 रन, बेन स्लाटर ने 96 रन, ईशान किशन ने 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरे दिन लंच के समय डिलन पेनिंगटन और लियाम पैटरसन-व्हाइट अर्द्धशतक जड़कर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजो की कोशिश टीम के स्कोर को 500 पार ले जाने की है।
भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में वापसी के लिए जूझना पड़ रहा है।