17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बांग्लादेश ने वनडे टीम का किया ऐलान, 5 तेज गेंदबाजों को मिली जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

SL vs BAN: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 2 से 8 जुलाई तक खेली जाएगी, जिसमें पहले दो मैच कोलंबो तथा अंतिम मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा।

Litton Das
Litton Das (Photo Credit - IANS)

SL vs BAN ODI Series: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मेहदी हसन मिराज को जहां टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुश्तफिजुर रहमान की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है। खराब दौर से गुजर रहे बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान लिटन दास को भी टीम में जगह दी गई है। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महमूदुल्ला और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले मुशफिकुर रहीम को बांग्लादेश की वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और मोहम्मद नईम को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- रणजी से लेकर इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जड़ने वाला स्टार खिलाड़ी परेशान होकर छोड़ने जा रहा मुंबई, MCA से मांगी एनओसी

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता अशरफ हुसैन ने लिटन दास को वनडे टीम में शामिल किए जाने के संबंध में कहा, वह खराब दौर से गुजर रहे। वह टी-20 टीम के कप्तान हैं, इसलिए हम अगले टी-20 विश्व कप तक उन पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, यदि किसी को फॉर्म में लौटना है तो उन्हें लंबे समय तक मैदान पर रहना चाहिए। हमें लगता है कि वह वनडे से टी-20 क्रिकेट में अपनी खोई हुई फॉर्म पा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि बांग्लादेश के स्क्वाड में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है।

श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे सीरीज का कार्यक्रम

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला कोलंबो में क्रमशः 2 और 5 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 8 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा।

बांग्लादेश की वनडे टीम

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

यह भी पढ़ें- MLC 2025: भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, खेली 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी