Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Love Story: हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक-शो 'हू इज द बॉस' में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपनी लव स्टोरी को लेकर पहली बार खुलासा किया है। बुमराह ने बताया कि कैसे उन्होंने प्रपोज किया और शादी से पहले तक कैसे इसे सीक्रेट रखा।
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Love Story: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों ही क्रिकेट से जुड़े हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी के बारे में शायद ही कोई जानता हो। बुमराह और संजना ने पहली बार अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है। बुमराह ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक शो पर खुलासा किया कि कैसे उन्होंने प्रपोज किया और शादी से पहले कैसे अपनी रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा? उन्होंने बताया कि यूएई में आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद वह संजना को प्रपोज करना चाहते थे और उन्होंने एक खास अंगूठी भी अपने पास रखी थी। लेकिन कोविड के दौर में बायोबबल के चलते एक-दूसरे के साथ निजी पल बिताना तो दूर मुलाकात भी नामुमकिन थी।
हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक-शो जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन के साथ नजर दिखे। हरभजन सिंह ने अपने शो में बताया कि उन्हें भी कानों कान ये खबर नहीं लगी कि बुमराह और संजना के बीच चल रहा है। इसके लिए तो इनको दाद देनी पड़ेगी। इन दोनों ने इस बात को इतना सीक्रेट रखा जैसे इस हाथ से ताली बजानी है और दूसरे को पता भी नहीं।
कैसे भई?... जस्सी को लेकर तो मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था। अरे जस्सी यार... मुझे भी दो दिन पहले पता चला कि तुम्हारी शादी है। मुझे तो जतिन सप्रू ने बताया कि यार दुल्हन तो हमारे यहां से ही जा रही है। इस पर मैंने कहा... अरे संजना! कैसे भाई, इतना सीक्रेट? इस पर संजना कहती हैं कि हमने तो छिपाने की कोशिश ही नहीं की। बस सोशल मीडिया पर नहीं डाला। हमारे पेरेंट्स और दोस्तों सबको पता था। हमने सिर्फ ढिंढोरा नहीं पीटा।
इस पर जसप्रीत बुमराह कहते हैं दोनों क्रिकेट से जुड़े हैं, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। बुमराह ने बताया कि जब हम मुलाकात करते थे तो लोगों को शक नहीं होता था। क्रिकेट में हैं तो जान-पहचान तो होगी ही। हाय-हेलो भी होगी। दोस्ती भी होगी। बुमराह ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार मैं मिलने गया था, तब अजिंक्य रहाणे साथ में थे, लेकिन उन्हें शक तक नहीं हुआ। उन्हें लगा कि हम इंटरव्यू के लिए आए हैं।
वहीं, बुमराह ने प्रपोज करने को लेकर बताया कि कोविड का समय था। हर टीम बॉयोबबल में थी। संजना केकेआर और वह मुंबई इंडियंस में थे। दोनों ही टीमें अबू धाबी में थी। मेरे पास एक अंगूठी थी और मुझे उम्मीद थी कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद प्रपोज करने का मौका मिले। बॉयोबबल की वजह से ग्राउंड के अलावा मुलाकात नहीं हो पाती थी।
केकेआर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। तब मैंने कुछ लोगों से कहा कि यार मेरे पास अंगूठी है। प्लीज एक बॉयोबबल से दूसरे में ट्रांसफर करने की व्यवस्था करो और इस तरह मैं ट्रांसफर हो गया। जब वह आई तब तक मैंने सब इंतजाम कर रखा था। मैंने ही केक की व्यवस्था की। फिर संजना कहती हैं कि मैं रूम में आई तो ये कहने लगे कि बालकनी में चलो। मैंने सोचा अभी आ ही रही हूं, कम से कम पानी तो दे दो। लेकिन ये बालकनी में चलने की जिद पकड़े हुए थे। जहां जाकर प्रपोज किया।