क्रिकेट

जब तक लिखा है तब तक… इस बात को लेकर भड़के जसप्रीत बुमराह, जमकर निकाली भड़ास

Jasprit Bumrah angry on Critics: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के बाद तीसरे दिन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह काफी भड़के हुए नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि लोग कहते थे कि मैं 6-8 महीने और खेलूंगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए 10 वर्ष पूरे होने को आए हैं।

2 min read
Jun 23, 2025
Jasprit Bumrah angry on Critics: इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के बाद जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Jasprit Bumrah angry on Critics: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। उन्‍होंने एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेकर ये साबित किया कि उन्हें मौजूदा दौर में दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज क्‍यों कहते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठे थे। ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी के दौरान इंजर्ड होने के बाद वह कुछ समय तक मैदान से दूर रहे और आईपीएल 2025 से वापसी की। जबकि कहा जा रहा था कि उनकी वापसी मुश्किल है। लेकिन उन्‍होंने जबरदस्‍त वापसी करते हुए आलोचकों को गेंद से ही नहीं, बल्कि जुबानी हमला भी बोला है।

हर कोई लिखने के लिए आजाद- बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग लिखते हैं, वह मेरे हाथ में नहीं है। मैं किसी को सीख देने का प्रयास भी नहीं कर रहा कि मेरे बारे में ऐसा लिखो। हर कोई लिखने के लिए आजाद है। मेरा मानना है कि हमारे देश में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय खेल है। मेरे नाम से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे होने को हैं'

उन्होंने कहा कि अगर वह बात मेरे दिमाग में आएगी तो मैं विश्वास करने लगूंगा। मैं जो विश्वास करता हूं, वो चीज डिक्टेट करेगा। कोई चाहता है, मुझे वैसे खेलना चाहिए या मैं वैसा नहीं हूं। मुझे हमेशा से ही भारत के लिए खेलना था। मैं अपने विश्वास पर यहां आया हूं और हर फॉर्मेट में अपने विश्वास से खेला हूं। मुझे लोगो ने सिर्फ ना ही बोला है। 6 महीने खेलेगो... 8 महीने खेलेगो... ये सुनते-सुनते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे होने को हैं।

'जब तक लिखा है, मैं तब तक खेलूंगा'

बुमराह ने आगे कहा कि आईपीएल में मैं 12-13 साल से खेल रहा हूं। इसलिए इंतजार करते रहो। मैं उस चीज के बारे में नहीं सोचने वाला। मैं अपना काम करता रहूंगा। हर 3-4 महीने में आएगा... अब जाएगा... अब जाएगा। जब तक लिखा है, मैं तब तक खेलूंगा। मैं अपनी सबसे अच्छी तैयारी करता हूं और फिर भगवान पे छोड़ देता हूं।

Also Read
View All

अगली खबर