19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG 1st Test: भारत का स्‍कोर 90/2, आज केएल राहुल और शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद

IND vs ENG 1st Test Day 3: भारत ने तीसरे दिन स्‍टंप तक दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। अब उसकी कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। चौथे दिन भारतीय फैंस को कप्‍तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और करुण नायर से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी, ताकि मेजबान टीम पर दबाव बनाया जा सके।

भारत

lokesh verma

Jun 23, 2025

IND vs ENG 1st Test Day 3 Highlights
KL Rahul (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs ENG 1st Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त अब 96 रनों की हो गई है। चौथे दिन जहां मेजबान इंग्‍लैंड टीम की नजर जल्‍दी विकेट चटकाने पर होगी तो वहीं भारत की नजर 400 के स्‍कोर पर टिकी होगी। ऐसे में आज भारतीय फैंस को कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी।

भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत 

भारत की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह सिर्फ 4 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे। अपना डेब्यू मैच खेल रहे और पहली पारी में खाता नहीं खोल सके साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए। 48 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया।

इस तरह इंग्‍लैंड पर दबाव बना सकता है भारत

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय केएल राहुल 75 गेंद पर 7 चौके की मदद से 47 और शुभमन गिल 10 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है। चौथे दिन भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरेगी तो केएल राहुल और कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत और लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद करेगी। दूसरी पारी में भी बेहतर बल्लेबाजी से भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड को चौथी पारी में दबाव में ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पंत ने अपने 44वें टेस्ट में किया कमाल, धोनी-किरमानी के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

इंग्‍लैंड पहली पारी में बनाए 465 रन

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 465 पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन बनाए। हैरी ब्रूक दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन पर आउट हो गए। बेन डकेट ने 62, जेमी स्मिथ ने 40 और क्रिस वोक्स ने 38 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भारत से 6 रन से पिछड़ी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे।

बुमराह ने चटकाए पांच विकेट

भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर स्टार बनकर उभरे। बुमराह ने 24.4 ओवर में 5 मेडन ओवर फेंके और 83 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।