11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ऋषभ पंत ने अपने 44वें टेस्ट मैच में किया कमाल, धोनी- किरमानी के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उस वक्त यह उपलब्धि हांसिल की, जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप का कैच विकेट के पीछे रहते हुए लपका।

Shubman Gill and Rishabh Pant
Shubman Gill and Rishabh Pant (Photo Credit - BCCI)

Rishabh Pant completed 150 catches as a Wicketkeeper: भारतीय टीम के धाकड़ विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक ठोक सभी का दिल जीता, वहीं तीसरे दिन (रविवार) उन्होंने विकेट के पीछे रहते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेट-कीपर 150+ कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उस वक्त यह उपलब्धि हांसिल की, जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप का कैच विकेट के पीछे रहते हुए लपका। अब ऋषभ पंत के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग हैं, जिससे वह भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाला क्रिकेटर हो जाता है जसप्रीत बुमराह के आगे बेबस, ये रहे आंकड़े

वैसे विकेट के पीछे रहते हुए सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले और 256 कैच पकड़े थे और 38 स्टंपिंग भी थी। उन्होंने सबसे ज्यादा कैच इंग्लैंड के खिलाफ (63) पकड़े थे। वहीं, सैयद किरमानी ने भी बतौर विकेट-कीपर सर्वाधिक कैच लपकने वालों में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 88 टेस्ट मैच में 160 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की है। धोनी टेस्ट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले एशियाई विकेटकीपर भी हैं। उनके बाद एशिया में दूसरे सर्वाधिक कैच पाकिस्तान के वसीम बारी (201) ने पकड़े हैं।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए सौरव गांगुली तैयार? अगर ऐसा हुआ तो गौतम गंभीर को करेंगे रिप्लेस

वहीं ओवरऑल विकेट-कीपिंग के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर के नाम सबसे आगे हैं, जिन्होंने 147 टेस्ट मैच में कुल 532 कैच लपके और 23 स्टंपिंग की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ( 376 कैच और 37 स्टंपिंग), इयान हीली (366 कैच, 29 स्टंपिंग), रोड मार्श (343 कैच और 12 स्टंपिंग) है।