IND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हेडिंग्ल में उम्मीदों के मुताबिक है। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के बीच 22 गज की पिच पर रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। हालांकि इस बार भी इंग्लैंड के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी पर जसप्रीत बुमराह भारी पड़े। उन्होंने जो रूट को महज 28 रन पर पवेलियन भेजा और टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब जो रूट भारतीय स्पीड स्टार के आगे बेबस नजर आए हों। इससे पहले भी उन्होंने जो रूट के सामने मुश्किलें खड़ी की है। आंकड़े भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं, आइए इस पर डालते हैं एक नजर...
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जो रूट 25 इनिंग एक-दूसरे के सामने आए हैं। इन मुकाबलों में जो रूट ने जसप्रीत बुमराह की कुल 570 गेंदों का सामना किया और 29 की औसत से कुल 290 रन बनाए हैं। अहम बात यह है कि जसप्रीत बुमराह ने इन मुकाबलों में जो रूट को 10 बार पवेलियन की राह दिखाई है यानी 10 बार आउट किया है। टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक बार किसी बल्लेबाज को आउट किया है तो वह हैं जो रूट। वैसे देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों के सामने भी जो रूट काफी परेशानी में नजर आते हैं। वह हैं- पैट कमिंस और जोश हेजलवुड। पैट कमिंस ने जो रूट को टेस्ट में 11 बार जबकि जोश हेजलवुड ने बुमराह की तरह 10 बार आउट किया है।
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 11 बार
जसप्रीत बुमराह (भारत) : 10 बार
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) : 10 बार
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) : 8 बार
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): 8 बार
रवींद्र जडेजा (भारत): 8 बार
2018-जो रूट ने 127 गेंदें खेली, 44 रन बनाए, दो बार आउट, 99 डॉट्स बॉल खेली, 34.6 की स्ट्राइक रेट, 22 की औसत।
2021-जो रूट ने 291 गेंदें खेली, 150 रन बनाए, 4 बार आउट, 212 डॉट्स बॉल खेली, 51.5 की स्ट्राइक रेट, 37.5 की औसत।
2022-जो रूट ने 62 गेंदें खेली, 50 रन बनाए, आउट नहीं हुए, 37 डॉट्स बॉल खेली, 80.6 की स्ट्राइक रेट।
2024-जो रूट ने 79 गेंदें खेली, 42 रन बनाए, 3 बार आउट, 63 डॉट्स बॉल खेली, 53.2 की स्ट्राइक रेट, 14 की औसत।
2025-जो रूट ने 11 गेंदें खेली, 4 रन बनाए, एक बार आउट, 8 डॉट्स बॉल खेली, 36.4 की स्ट्राइक रेट और 4 की औसत।
Published on:
22 Jun 2025 06:30 pm