Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया। जिसके बाद जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर वह तमतमा गए।
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट से ब्रेक के बाद लॉर्ड्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे, जिसका हेड कोच गौतम गंभीर ने भी समर्थन किया था। सीरीज के पहले लीड्स टेस्ट में पंजा खोलने के बाद भी उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट से ब्रेक लिया, जिसमें 7 दिन का ब्रेक था। उनको एजबेस्टन में आराम दिए जाने पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने जमकर आलोचना की थी। लॉर्ड्स में दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन के बाद जब बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो उनसे वही सवाल किया गया, जिस पर वह भड़क उठे।
जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेलने पर आपकी काफी आलोचना की गई, उस पर क्या कहेंगे? इस पर बुमराह ने तपाक से कहा कि सब मेरे थ्रू पैसा कमा रहे हैं, मुझे दुआ देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक टीम इंडिया की जर्सी पहनी है, तब तक लोग मुझे जज करते रहेंगे। सचिन सर ने तो 200 टेस्ट खेले थे, मगर उन्हें भी जज किया जाता रहा।
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंजा खोला है। यह पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया है। बुमराह के टेस्ट करियर का ये 15वां 5 विकेट हॉल रहा। बुमराह के प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड को 387 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही है।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। केएल राहुल 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ऋषभ पंत 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत अभी भी मेजबानों से 242 रन पीछे है।