25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eng vs Ind 3rd Test: इंग्लैंड के 387 के जवाब में भारत का स्कोर 145/3, आज तीसरे दिन राहुल-पंत से बड़ी पारी की उम्मीद

Eng vs Ind 3rd Test Day 2 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 145 रन रन बना लिए हैं। इंग्‍लैंड के पहली पारी में 387 के आधार पर टीम इंडिया अभी भी 242 रन पीछे है। आज तीसरे दिन सभी की नजरें केएल राहुल और ऋषभ पंत पर टिकी होंगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 12, 2025

Eng vs Ind 3rd Test Day 2 Highlights

Eng vs Ind 3rd Test Day 2 Highlights: केएल राहुल को अर्धशतक के लिए बधाई देते ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

England vs India 3rd Test Day 2 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आज 12 जुलाई को सभी फैंस को एक बार फिर केएल राहुल और ऋषभ पंत से बड़ी पारी पारी की उम्‍मीद होगी, ताकि इंग्‍लैंड को पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने से रोका जा सके। भारतीय टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इस तरह भारत अभी भी इंग्‍लैंड से 242 रन पीछे है।

तेज गति से रन बनाने की कोशिश में यशस्‍वी हुए जल्‍दी आउट

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए करुण नायर को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बावजूद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। नायर 62 गेंद में 4 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। नायर ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। नायर को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया।

राहुल और पंत के बीच 38* रन की साझेदारी

पिछली 4 पारियों में तीन शतक लगा चुके भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए। गिल को वोक्स ने आउट किया। केएल राहुल ने एक छोर संभाला हुआ है और 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन है और अभी भी मेजबान टीम से 242 रन पीछे है।

जो रूट के शतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने बनाए 387 रन

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई। जो रूट 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज और रेड्डी ने 2-2, जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए।