Players Ruled Out for champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के अंतिम स्क्वॉड लगभग तय हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड से कई स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। आइये एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची पर-
List of Players Ruled Out for champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है। इस मेंगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के अंतिम स्क्वॉड लगभग तय हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल स्टार कई खिलाड़ी अंतिम स्क्वॉड से चोट या अन्य किसी कारण से बाहर हो गए हैं, जो इन देशों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान और भारत को टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदारों के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन प्रभावशाली प्लेयर्स के बाहर होने से इनकी मुश्किल बढ़ गई है। आइये आपको भी बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से कौन सा खिलाड़ी क्यों बाहर हुआ है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम स्क्वॉड की बात करें तो सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है। उम्मीद जताई जा रही थीं कि बुमराह फिट होकर वापसी कर सकते हैं, लेकिन पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका। वहीं, प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल को भी अंतिम स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू वह कुछ खास नहीं कर सके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब का सपना संजो रही मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा और बड़े झटके लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल 5 स्टार खिलाड़ी अंतिम स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं। सबसे पहले मिचेल मार्श बाहर हुए उसके पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर हो गए। वहीं, मार्कस स्टोनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अंत में मिचेल स्टार्क व्यक्तिगत कारण बताते हुए बाहर हो गए। जबकि विश्व विजेता कप्तान कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कमान सौंपनी पड़ी है।
वहीं, पाकिस्तान की टीम को सैम अयूब के बाहर होने से झटका लगा है तो हारिस राऊफ को हिप इंजरी है, उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है। साउथ अफ्रीका के भी दो स्टार खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी और एनरिक नॉर्किया टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि अफगानिस्तान के युवा स्टार अल्लहा गजनफर फ्रेक्चर के चलते बाहर हुए तो इंग्लैंड के जेमी स्मिथ के खेलने पर संशय बना हुआ है
जसप्रीत बुमराह (भारत) - पीठ के निचले हिस्से की चोट
यशस्वी जायसवाल (भारत) - प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल थे
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - टखने की चोट के कारण
जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) - कूल्हे की चोट के चलते
मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) - पीठ की चोट की वजह से
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) - वनडे क्रिकेट से संन्यास के चलते
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - व्यक्तिगत कारण
सैम अयूब (पाकिस्तान) - टखने की चोट
हारिस राऊफ (पाकिस्तान) - हिप इंजरी*
गेराल्ड कोएट्जी (साउथ अफ्रीका) - कमर में जकड़न और हैमस्ट्रिंग की चोट
एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - पीठ की चोट
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) - पिंडली में तकलीफ*
अल्लाह मोहम्मद गजनफर (अफगानिस्तान) - फ्रैक्चर