क्रिकेट

Rohit Sharma on Bumrah: 30 विकेट चटकाने के बावजूद इस सीरीज से बाहर होंगे बुमराह, रोहित शर्मा ने दिया संकेत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

3 min read

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 12.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। बाकी गेंदबाजों ने 41.33 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लिए है। भारत के हारने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी कराने का जोखिम है? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हां, ऐसा है। ईमानदारी से कहूं तो उसने बहुत सारे ओवर किए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन फिर से हम जो भी टेस्ट मैच खेलते हैं, हम इसे ध्यान में रखते हैं। आप जानते हैं, वास्तव में सभी गेंदबाजों का कार्यभार कितना अहम है। अगर कोई इतनी अच्छी फॉर्म में है, तो आप कोशिश करना चाहते हैं और जितना हो सके उतना उस फॉर्म को बरकरार रखें और उसका फायदा उठाएं। यही हम बुमराह के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, एक समय ऐसा भी आता है जब आपको थोड़ा पीछे हटना पड़ता है और उसे थोड़ा अतिरिक्त आराम भी देना पड़ता है। इसलिए, हम बहुत सावधान रहे हैं। मैं बहुत सावधान रहा हूं। मैं उससे बात करता हूं कि वह कैसा महसूस करता है और इस तरह की अन्य बातें। तो, हां इन चीज़ों को सावधानी से प्रबंधित किया जाना चाहिए और मैं मैदान पर ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।

बुमराह ने मेलबर्न में 53.2 ओवर किए जो एक टेस्‍ट मैचों में उनके सबसे अधिक ओवर हैं। वहीं अभी तक इस सीरीज में उन्‍होंने 141.2 ओवर किए हैं, जो उन्‍हें पै‍ट‍ कमिंस (136.4), मिचेल स्‍टार्क (131.2) और मोहम्‍मद सिराज (129.1) से आगे करता है।

क्या भारत अधिक ख़तरा पैदा कर सकता था अगर वे अंतिम एकादश में ऑलराउंडरों को शामिल करने के बजाय किसी अन्य मुख्य गेंदबाज़ी विकल्प के साथ उतरते? रोहित ने कहा, देखिए, आकाशदीप (54 रन पर 5 विकेट) और मोहम्मद सिराज (13 रन पर 16 विकेट) मुख्य तेज गेंदबाज हैं। बस यह है कि वे दुर्भाग्‍यशाली रहे हैं कि उनका नाम विकेट कॉलम में नहीं दिखा। खास तौर पर सिराज दिल खोलकर गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह और कुछ कर सकते हैं। जाहिर है, उनके खेल के कुछ तक़नीकी पहलू हैं जिन पर वह ध्यान दे रहे हैं। लेकिन इसके अलावा, उनके प्रयास, उनके रवैये, लंबे स्पैल गेंदबाज़ी के मामले में वह हमेशा शीर्ष पर रहते हैं। बस विकेट कॉलम यह नहीं दिखाता कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाज़ी की है।"

"आकाश भी ऐसा ही है। ब्रिसबेन और यहां, दोनों ही मैचों में उसने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने नाम पर विकेट नहीं ले सका। यह सुनिश्चित करना हर किसी का काम है कि जो भी खेले, वह टीम के लिए अपना काम करे। यह एक या दो खिलाड़‍ियों के बारे में नहीं है।"

इस सीरीज से रह सकते हैं बाहर

इंग्लैंड की टीम जनवरी 2025 में 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। चूंकि टी-20 का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, वहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारत बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी संकेत दिए हैं। ऐसे में संभव है कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे। हालाकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर