Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rohit Sharma Retirement: अगरकर के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सामने आई बड़ी खबर, रोहित शर्मा यहां खेलेंगे आखिरी टेस्ट?

Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 3 मैच की 5 पारियों में 6.20 की औसत और 28.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 31 रन बनाए हैं।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma Retirement: मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम की करारी हार के बाद बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ता अब रोहित शर्मा से संन्यास चाहते हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं। इसको लेकर रोहित शर्मा से बात भी कर रहे हैं, हालाकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना चाहते हैं। वैसे WTC फाइनल में पहुंचे की संभावना बेहद कम है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच भारतीय कप्तान के करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- रोहित के रिटायरमेंट से पहले मिल गया उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 8 दिन में ठोके 2 दोहरे शतक और 2 शतक

मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रन से भारतीय टीम की हार झलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलक उठा। हालाकि उन्होंने अपने संन्यास को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद कहा, एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर नजीते मेरे अनुकूल नही रहे। मैं आज भी वहीं खड़ा हूं, जहां खड़ा था। यह निराशाजनक और मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। सिडनी में हमारे पास अवसर है, जो हम एक टीम के तौर पर कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 68.42 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 3 मैच की 5 पारियों में 6.20 की औसत और 28.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 31 रन बनाए हैं। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में 3 और 6 रन, ड्रॉ रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 10 रन के अलावा मेलबर्न टेस्ट में 3 और 9 रन बनाए।

रोहित शर्मा के 2024 के अब तक के टेस्ट मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 24.76 की औसत और 63.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 619 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने नहीं किया गंदा इशारा, पंत को आउट कर क्यों किया अजीब सेलिब्रेशन, कमिंस ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जीत के लिए 340 रन चाहिए थे, हालाकि मेहमान टीम 5वें दिन सिर्फ 155 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 184 रन से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (84 रन) और ऋषभ पंत (30) ही मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना करना कर सके। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं सका। दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9 रन, विराट कोहली 5 रन, रवींद्र जडेजा 2 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन, आकाशदीप 7 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से तो केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल सके। मेलबर्न टेस्ट मैच जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी 2024 से शुरू होगा।

#BGT2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग