Jitesh Sharma wins Vidarbha Pro T20 League: IPL 2025 में RCB के फिनिशर जितेश शर्मा ने दो सप्ताह के भीतर विदर्भ प्रो टी20 लीग भी जीत ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी कप्तानी वाली NECO मास्टर ब्लास्टर को ने केवल फाइनल में पहुंचाया, बल्कि खिताबी मैच में 270 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन कूटे।
Jitesh Sharma wins Vidarbha Pro T20 League: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स के लिए फिनिशर की अहम भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा ने दो सप्ताह के भीतर दूसरी टी20 लीग ट्रॉफी जीती है। विदर्भ प्रो टी20 लीग में NECO मास्टर ब्लास्टर टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने फाइनल में 270 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 30 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 13 गेंद शेष रहते खिताबी मुकाबला जिता दिया। बता दें कि आरसीबी ने 3 जून को पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर 17 साल के सूखे के बाद आईपीएल के 18वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था।
विदर्भ प्रो टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में पगारिया स्ट्राइकर्स ने जितेश शर्मा की अगुवाई वाली NECO मास्टर ब्लास्टर के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। NECO के ओपनर दिघाड़े ने 80 और डागा ने 22 रन की पारी खेलते हुए रनचेज में शानदार शुरुआत दी। इसके बाद मेश्राम ने 42 रन बनाए तो प्रभावशाली खिलाड़ी रौथाण महज 1 रन ही बना सके। इसके बाद जितेश शर्मा ने 272.72 के स्ट्राइक रेट से एक चौके और तीन छक्कों की मदद से महज 11 गेंद पर नाबाद 30 रन की पारी खेलते हुए NECO मास्टर ब्लास्टर को 17.5 ओवर में जीत दिलाई।
आईपीएल 2025 से जितेश शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विदर्भ प्रो टी20 लीग में उन्होंने 6 पारियों में कुल 153 रन बनाए। हालांकि वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल नहीं हो सके। जितेश ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ते हुए NECO को फाइनल का टिकट दिलाया था।
आईपीएल 2025 में भी जितेश शर्मा ने आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 मैचों में कुल 261 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85* रन था। उनका आईपीएल में 37.28 के शानदार औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आरीसीबी के लिए बतौर फिनिशर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके बल्ले से 24 चौके और 17 छक्के आए थे।