क्रिकेट

WTC Final:एलन डोनाल्ड का महारिकॉर्ड तोड़कर फूले नहीं समा रहे रबाडा, बोले- ये लंबे समय तक बना रहेगा

Kagiso Rabada Latest News: कगिसो रबाडा ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लेते हुए महान अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पर रबाडा ने कहा कि महान खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल होने पर विशेष गर्व महसूस हो रहा है।

2 min read
Jun 12, 2025
WTC 2025 के फाइनल में विकेट का जश्न मनाते हुए कगिसो रबाडा। (फोटो- IANS)

Kagiso Rabada Latest News: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस सूची में शामिल होने पर रबाडा ने कहा कि महान खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल होने पर विशेष गर्व महसूस हो रहा है। अब ये लंबे समय तक बना रहेगा।

अब सिर्फ तीन दिग्‍गजों से पीछे

कगिसो रबाडा ने लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के साथ ही उनके नाम 332* टेस्ट विकेट हो गए हैं, जिससे वे एलन डोनाल्ड (330 विकेट) को पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका के सर्वकालिक विकेटों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (421) और मखाया नतिनी (390) ही हैं।

'ये रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहेगा'

रबाडा ने इस उपलब्धि को हासिल करने पर कहा कि दिग्‍गज गेंदबाजों की सूची में शामिल होना विशेष है। एक खिलाड़ी के रूप में बड़े होते हुए और दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए, मैं उन लोगों से प्रेरित हुआ हूं, जो पहले आए हैं और उन्होंने बड़े मंच पर जो कुछ किया है, उसे देखा है। उन नामों में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है और ये रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहेगा।

ऑस्‍ट्रेलिया को 212 पर समेटकर भी खुश नहीं रबाडा

बता दें कि रबाडा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अलावा कैमरून ग्रीन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 17वां पांच विकेट हॉल हासिल किया। उनके स्पैल की मदद से साउथ अफ्रीका ने गत चैंपियन को 212 रनों पर समेट दिया। वहीं, रबाडा का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को और भी पहले ध्वस्त कर सकते थे।

Also Read
View All

अगली खबर