क्रिकेट

केशव महाराज ने कर दिया वो कारनामा, जो आज तक नहीं कर पाया कोई दक्षिण अफ्रीका का स्पिनर

केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 202 विकेट का आंकड़ा पार किया। 

2 min read
Jun 29, 2025
Keshav Maharaj (Photo Credit- ICC)

जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान केशव महाराज ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। केशव महाराज ने रविवार को जिंबाब्वे के क्रेग एर्विन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। महाराज ने यह उपलब्धि अपने 59वें टेस्ट में हासिल की है। जिम्बाब्वे की पहली पारी में महाराज ने तीन विकेट लिए। टेस्ट में महाराज के अब 202 विकेट हो गए हैं। महाराज टेस्ट करियर में 11 बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा, छह बार वह एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 129 रन देकर नौ विकेट है। वहीं, एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 283 रन देकर 12 विकेट है।

टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के नौवें गेंदबाज हैं। देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज डेल स्टेन हैं। उन्होंने 93 मैचों में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक हैं जिन्होंने 108 मैच में 421 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर मखाया एंटिनी हैं। एंटिनी के नाम 101 टेस्ट में 390 विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बावुमा की जगह केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है। यह पहला मौका है जब वह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन शनिवार को 55 रन पर चार विकेट खोने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 19 साल के डेब्यूटेंट विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस के 153 और कॉर्बिन बॉश के नाबाद 100 रन की मदद से नौ विकेट पर 418 रन बनाकर पारी घोषित की। जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली पारी में 251 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 167 रन की बढ़त मिली है।

Also Read
View All

अगली खबर