क्रिकेट

IND vs AUS: ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल से बेहतर हैं केएल राहुल के आंकड़े, लगा चुके हैं सात शतक

बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड शुभमन गिल से भी अच्छा है। राहुल ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में ही की थी।

2 min read

KL Rahul, India vs Australia 1st Test: बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुक़ाबला 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। निजी कारणों के चलते भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में खब्बू बल्लेबाज यशसवी जायसवाल के साथ कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा? ये एक बड़ा सवाल है।

भारत के पास ओपनिंग के ये हैं विकल्प

टीम के पास इस वक़्त अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में सलामी बल्लेबाज उपलब्ध हैं। गिल चोटिल हैं, ऐसे में ईश्वरन या केएल में से कोई एक बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनेंग की ज़िम्मेदारी संभालेगा। केएल के पास सलामी बल्लेबाजी का अच्छा अनुभव है और वे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों में सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हीं पर दाव खेलती हुई नज़र आ रही है।

ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने जड़े सात शतक

बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड शुभमन गिल से भी अच्छा है। राहुल ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में ही की थी। केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 44 मैचों की 75 पारियों में 34.94 की औसत से 2551 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। ओपनिंग करते हुए केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 158 रन है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 2016 में उन्होंने यह पारी खेली थी।

गिल का बतौर सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन

वहीं गिल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 16 मैचों की 29 पारियों में 32.37 की औसत से 874 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। गिल को अब भारतीय टीम नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराती है। जहां वे सलामी बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 34.33 की औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 110 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 20.77 की मामूली औसत से 187 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक भी लगाया है।

Updated on:
20 Nov 2024 05:36 pm
Published on:
20 Nov 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर