8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ind A vs Aus A: केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह फ्लॉप, BGT से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

राहुल ने इस मैच की पहली पारी में मात्र चार रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 44 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ईश्वरन पहली पारी में डक पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने मात्र 17 रन ही बनाए।

2 min read
Google source verification

India A vs Australia A, 2nd unofficial Test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का दूसरा मुक़ाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया ए का बुरा हाल है और टीम का सीरीज में सूपड़ा साफ होते हुए दिखाई दे रहा है।

भारतीय टीम को इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलनी है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल को इस अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शामिल किया था। ऐसा माना जा रहा था कि ये खिलाड़ी इस टेस्ट मैच के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिच का अनुभव हासिल कर लेंगे और इसका फायदा टीम को बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगा। लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ है। इस अनाधिकारिक टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि ध्रुव जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

राहुल ने इस मैच की पहली पारी में मात्र चार रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 44 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ईश्वरन पहली पारी में डक पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने मात्र 17 रन ही बनाए। नतीजा यह हुआ कि दूसरी पारी में भारतीय बालेलबाजी लड़खड़ा गई और खबर लिखे जाने तक मात्र 60 रन पर 5 विकेट खो दिये हैं।

ध्रुव जुरेल ने इस मैच में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 86 रन ठोके थे। वहीं दूसरी पारी में वे 15 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। जुरेल विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम की पहली पसंद नहीं हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें सरफराज खान की जगह बतौर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है।

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पार्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में राहुल और ईश्वरन में से कोई एक बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेगा। लेकिन दोनों बल्लेबाज यहां उछाल लेती पिच पर संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है।