क्रिकेट

KL Rahul on Virat Kohli: केएल राहुल ने विराट कोहली पर कसा तंज? मैच जीतने के बाद बेंगलुरु के मैदान को लेकर कही ये बात

RCB vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स को हरा दिया।

2 min read
Apr 11, 2025

IPL 2025, RCB vs DC Match 24 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गुरुवार को सीजन का दूसरा मैच हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेट से हराकर अपना अजेय अभियान बरकरार रखा। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने ऐसी पारी खेली, जिससे मेजबान टीम की उम्मीदें खत्म हो गईं। इस मुकाबले में राहुल ने 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर बेंगलुरु के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच के बाद राहुल ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे लगा कि वो बिना नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं।

'ये मेरा मैदान है, मेरा घर है'

बता दें कि राहुल इस सीजन से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए 3 सीजन तक खेले। उससे पहले पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया। दूसरी ओर विराट कोहली पिछले 18 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। हालांकि जब आईपीएल के 24वें मैच में राहुल ने 93 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कहा, "यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।" केएल राहुल ने आईपीएल में यहां विराट कोहली से कम मैच खेले हैं लेकिन बेंगलुरु के होने के नाते, उन्होंने शुरुआती क्रिकेट यहीं से खेला था।

ऐसे में शायद वह कोहली को बताना चाहते हों कि भले ही आईपीएल में उनकी टीम का होम ग्राउंड हैं लेकिन मेरा वहां करियर शुरू हुआ है। इसलिए राहुल विराट से बेहतर बेंगलुरु की पिच को जानते हैं। राहुल ने न सिर्फ दावा किया बल्कि साबित भी किया। जिस पिच पर अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक रहे थे, उसी पिच पर राहुल ने छक्के चौकों की बारिश करते हुए नाबाद 93 रन कूट डाले। इस सीजन राहुल ने सिर्फ 3 मैचों में 185 रन ठोक दिए हैं तो विराट कोहली ने 186 रन बनाए हैं लेकिन 5 मैच खेलने के बाद और स्ट्राइक राहुल से काफी कम है। राहुल ने 169 की स्ट्राइक रेट और 92 की औसत से इस सीजन रन बनाए हैं तो कोहली का स्ट्राइक रेट 145 और औसत 47 का है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार के बावजूद तीसरे स्थान पर बरकरार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Published on:
11 Apr 2025 09:35 am
Also Read
View All
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने बाद शुरू हुआ टकराव, वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने ICC के खिलाफ छेड़ी नई जंग

गौतम गंभीर पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का चौंकाने वाला बयान, कहा – उन्हें टेस्ट क्रिकेट से हटा देना…

हम नहीं खेलेंगे… भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल पर पूर्व पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी का विस्फोटक बयान

U19 World Cup Semifinal Scenario: पाकिस्तान से सुपर-6 में हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत, लेकिन लगेगा 440 वोल्ट का तगड़ा झटका

नेट्स में सैमसन ने बुमराह की गेंद पर लगाए लंबे-लंबे शॉट, यह मंजर देख टीम के खिलाड़ी हुए हैरान, देखें Video

अगली खबर