KKR vs LSG when and where to watch: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में यह पहली बार है जब सप्ताह के बीच में मंगलवार को डबल हेडर खेला जाएगा।
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2025 Live streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का 21वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला यह मैच रविवार 6 अप्रैल को खेला जाना था। लेकिन राम नवमी के चलते इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया और अब यह मैच कल यानि 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 में यह पहली बार है जब सप्ताह के बीच में मंगलवार को डबल हेडर खेला जाएगा। ऐसे में केकेआर और लखनऊ का यह मुक़ाबला शाम 7.30 बजे से नहीं बल्कि दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं इसके बाद शाम को तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाम साढ़े सात बजे से पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच खेला जाएगा।
दरअसल रामनवमी के दिन हजारों जुलूस निकलने के चलते कोलकाता पुलिस नें बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को बता दिया था कि वह 6 अप्रैल को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा सकेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच को रिशेड्यूल करते हुए बताया था कि कोलकाता प्रशासन ने 6 अप्रैल को होने वाले केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को 8 अप्रैल तक टालने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।