क्रिकेट

क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ क्रांति गौड़ का नाम, महज 18 वर्ष की उम्र हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Kranti Goud ODI Records: भारतीय युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की गेंदबाज बन गई हैं।

2 min read
Jul 23, 2025
Kranti Goud ODI Records: भारतीय खिलाड़ी क्रांति गौड़। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCIwomen)

Kranti Goud ODI Records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 13 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर जहां पहली बार वनडे अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज और टी20 इंटरनेशनल सीरीज दोनों जीतकर इतिहास रचा है। वहीं, 18 वर्षीय युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने भी वनडे क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। क्रांति गौड़ (6/52) 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

ये भी पढ़ें

Ind W vs Eng W: भारत ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर T20 के बाद ODI सीरीज में रौंदकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ये करिश्मा

18 वर्ष 179 दिन की उम्र में किया कमाल

क्रांति गौड़ ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। इस तरह वह 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले दीप्ति शर्मा भी 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में ऐसा कर चुकी हैं। क्रांति ने अपने चौथे ही वनडे में पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट में इससे पहले केवल पूर्णिमा चौधरी ने ही अपने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था।

वनडे में भारत के लिए छह विकेट हॉल

6/10 ममता माबेन बनाम श्रीलंका, कैंडी 2004
6/20 दीप्ति शर्मा बनाम श्रीलंका, रांची 2016
6/31 झूलन गोस्वामी बनाम न्यूजीलैंड, साउथगेट 2011
6/31 दीप्ति शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा 2024
6/52 क्रांति गौड़ बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2025

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी की तारीफ

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी क्रांति गौड़ की शानदार गेंदबाजी की तारीफ की है। हरमन ने कहा कि हम सभी के लिए यह एक शानदार पल है। पूरी सीरीज़ में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं। हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा तालमेल बिठा रहे हैं। क्रांति गौड़ को महिला प्रीमियर लीग में अच्छा अनुभव मिला। हमने सोचा कि अगर हम उन्हें मौका देंगे तो वे देश के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। यह सीरीज जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

Also Read
View All

अगली खबर