
Ind W vs Eng W 3rd ODI Highlights: Indian women’s team celebrates ODI series win (Photo source: X@/BCCIWomen)
Ind W vs Eng W 3rd ODI Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज भारतीय महिला टीम ने 2-1 से अपने नाम की है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी थी। महिला क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में दोनों ही सीरीज में रौंदा है। रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए और इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 305 रन पर समेटते हुए 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम को सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच चार्ली डीन ने प्रतिका (26) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल भी 45-45 रनों की पारियां खेलकर आउट हुईं। फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 50 रनों की तूफानी पारी खेली। ऋचा घोष 38 और राधा यादव 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन, लॉरेन बेल, लॉरेन फिलर, लिंसी स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
भारत के 319 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम को क्रांति गौड़ ने शुरुआती झटके देते हुए एमी जोन्स (4) और टैमी (2) का शिकार किया। इसके बाद एम्मा लैंब और कप्तान नैट सिवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 171 गेंदों पर 162 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान श्री चरणी ने लैंब का बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लैंब ने 68 तो ब्रंट 98 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, सोफी डंकली ने 34 रन, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 44 रन और चार्ली डीन ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 6 विकेट हॉल लिया तो श्री चरणी को दो विकेट मिले।
दक्षिण अफ्रीका 2018 (वनडे 2-1, टी20 3-1)
श्रीलंका 2018 (वनडे 2-1, टी20 4-0)
वेस्टइंडीज 2019 (वनडे 2-1, टी20 5-0)
श्रीलंका 2022 (वनडे 3-0, टी20 2-1)
इंग्लैंड 2025 (वनडे 2-1, टी20 3-2)
Published on:
23 Jul 2025 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
