तीस दिसम्बर को आयोजित होने वाले कर्नाटक सीरवी प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 3 के लिए जे. पी. नगर स्थित एक होटल में खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इस प्रतियोगिता के लिए कुल 8 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 120 खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल भावना का प्रदर्शन नितांत आवश्यक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश सैंणचा, […]
तीस दिसम्बर को आयोजित होने वाले कर्नाटक सीरवी प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 3 के लिए जे. पी. नगर स्थित एक होटल में खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इस प्रतियोगिता के लिए कुल 8 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 120 खिलाड़ी शामिल होंगे।
खेल भावना का प्रदर्शन नितांत आवश्यक
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश सैंणचा, आयोजक रतन लाल काग, राकेश राठौड़, भरत आगलेचा व दिनेश सीरवी ने दीप प्रज्विलत कर किया। मुख्य अतिथि सैंणचा का स्वागत किया गया।सैंणचा ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना कौशल दिखाने को मिले इस अवसर में अपनी प्रतिभा के साथ खेल भावना का प्रदर्शन भी नितांत आवश्यक है। रतनलाल काग ने कहा कि इस बार लीग के मुकाबलों का आयोजन बी. के. खेल मैदान में होगा।