क्रिकेट

LLC 2024 Auction: आरपी सिंह और ब्रेट ली जैसे कई दिग्‍गजों को नहीं मिला खरीदार, देखें अनसोल्‍ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्‍ट

LLC 2024 Auction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले आज नई दिल्‍ली में एलएलसी का ऑक्‍शन हो रहा है। नीलामी में आरपी सिंह और ब्रेट ली जैसे कुछ दिग्‍गज अनसोल्‍ड रह गए हैं।

less than 1 minute read

LLC 2024 Auction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो कि 16 अक्टूबर तक चलेगा। एलएलसी 2024 का आयोजन श्रीनगर, जोधपुर और सूरत में किया जाएगा। टूर्नामेंट से पहले आज 29 अगस्‍त को नई दिल्‍ली एलएलसी का ऑक्‍शन हो रहा है। इस बार दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कुछ सबसे बड़े नाम हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आरपी सिंह और ब्रेट ली जैसे कुछ दिग्‍गजों को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। आइये एक नजर डालते हैं, एलएलसी 2024 नीलामी में अनसोल्‍ड रहने वाले खिलाड़ियों की सूची पर-

LLC 2024 के ऑशन में ये दिग्‍गज खिलाड़ी रहे अनसोल्‍ड

आरपी सिंह

    ब्रेट ली

    तिलकरत्ने दिलशान

    दिनेश रामदीन

    टिम पेन

    आरोन फिंच

    शॉन मार्श

    मार्टिन गुप्टिल

    तमीम इकबाल

    हाशिम अमला

    प्रोस्पर उत्सेया

    निकी बोजे

    चेतन सूर्यवंशी

    जेसी राइडर

    टिम ब्रेसनन

    जेम्स फ्रैंकलिन

    मैट प्रायर

    Updated on:
    29 Aug 2024 12:30 pm
    Published on:
    29 Aug 2024 12:29 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर