क्रिकेट

न एवरेज, न स्ट्राइक रेट और न कप्तानी, हर डिपार्टमेन्ट में फ्लॉप हुए 27 करोड़ के ऋषभ पंत, आंकड़े देख संजीव गोयनका पीट लेंगे सर

ऋषभ पंत ने अब तक खेले गए 11 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिसमें से भी 63 रन एक ही पारी में आए हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत मात्र 12.80 का है और स्ट्राइक रेट भी 99.22 पर सिमटा हुआ है। जो कि कम से कम 10 पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब है।

2 min read
May 05, 2025
LSG के कप्तान रिषभ पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। (Photo: IPL Official Site)

Rishabh Pant Flop show in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। 27 करोड़ रुपये में खरीदे गए पंत से उम्मीद की जा रही थी कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से विपक्षी गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ देंगे, लेकिन अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

आईपीएल 2025 में आधा से ज़्यादा सीजन निकल चुका है और ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिसमें से भी 63 रन एक ही पारी में आए हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत मात्र 12.80 का है और स्ट्राइक रेट भी 99.22 पर सिमटा हुआ है। जो कि कम से कम 10 पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब है।

कप्तान के तौर पर भी पंत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं, और उनका नेट रन रेट -0.469 है। टीम 10 अंकों के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म होती नज़र आ रही हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 हारे हैं, और जो एक मुकाबला जीता, वह भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीत पाया। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास लगातार गिरता दिख रहा है।

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चौथे स्थान के लिए 16 अंक भी काफी नहीं होंगे, और नेट रन रेट (NRR) निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

अगर LSG को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे, वो भी बड़े अंतर से, ताकि उनका नेट रन रेट सुधर सके। लखनऊ अपने आखिरी तीन मुक़ाबले 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), 14 मई को गुजरता टाइटंस (GT) और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगा।

Updated on:
05 May 2025 12:07 pm
Published on:
05 May 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर