LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में आज मंगलवार 27 मई को एलएसजी और आरसीबी के बीच कड़ी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। एसएसजी ने अपने घर में आरसीबी को हरान के लिए एक स्पेशल प्लान बनाया है, जिसका खुलासा आवेश खान ने किया है।
LSG vs RCB Match Update: आईपीएल 2025 का 70 वां और लीग स्टेज का आखिरी मैच आज मंगलवार 27 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से लखनऊ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। आरसीबी जहां इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी तो वहीं एलएसजी ने भी उसे अपने घर में हराने के लिए एक स्पेशल प्लान तैयार किया है। लेकिन, एलएसजी के पेसर आवेश खान ने मैच से पहले ही इस प्लान का खुलासा कर दिया है।
मैच से पहले आवेश खान ने स्टारस्पोर्ट्स पर बताया कि अभी हम प्रैक्टिस के लिए जा रहे है। हम प्लान करेंगे कि आरसीबी के खिलाफ हमें क्या एक्जिक्यूट करना है? उनके बल्लेबाजों को कैसे आउट करना है और जीत दर्ज करने के लिए हम उस प्रोसेस को फॉलो करना है। हम वीडियो देखेंगे कि कहां आरसीबी के बल्लेबाज कमजोर हैं। हम उसी जगह गेंदबाजी करने का प्रयास करेंगे और उन्हें जल्द आउट करने को देखेंगे, क्योंकि वो (विराट कोहली) अपनी टीम के लिए हर मैच में प्लेटफॉर्म सैट कर रहे हैं। हम उनकी वीकनेस पर गेंदबाजी करके उन्हें जल्दी आउट करने का प्रयास करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते जब आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था, तब जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वह आरसीबी के लिए पिछला मैच भी नहीं खेल सके थे। हालांकि अब वह टीम से जुड़ गए हैं। उम्मीद है कि आज वह आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे और टीम की गेंदबाजी को मजबूती देंगे।
बता दें कि आरसीबी के लिए पिछले दो मैच अच्छे नहीं गए हैं। केकेआर के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो पिछला मुकाबला आरसीबी सनराइजर्स हैछराबाद के खिलाफ 42 रन से हार गई। अगर आरसीबी ये मैच हारती है तो उसे फिर एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस जैसी तगड़ी टीम से भिड़ना होगा।