क्रिकेट

LSG Playoff Scenario: पंजाब से हारने के बाद मुश्किल में पंत की टीम, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब LSG को जीतने होंगे इतने मैच

लखनऊ ने अब तक 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अभी कुल 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट -0.469 है। इसी के साथ LSG अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

2 min read
May 05, 2025

Lucknow Super Giants IPL 2025 Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 54वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने 37 रनों से शानदार जीत दर्ज़ करते हुए अपनी प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत कर ली है। वहीं इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है।

लखनऊ ने अब तक 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अभी कुल 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट -0.469 है। इसी के साथ LSG अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चौथे स्थान के लिए 16 अंक भी काफी नहीं होंगे, और नेट रन रेट (NRR) निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

LSG का अगला शेड्यूल (IPL 2025 Remaining Matches):

‣9 मई – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
‣14 मई – बनाम गुजरात टाइटंस (GT)
‣18 मई – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

लखनऊ को 16 अंक तक पहुंचने के लिए बचे हुए सभी तीन मुक़ाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें यह मुक़ाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो सके। लखनऊ अब 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), 14 मई को गुजरता टाइटंस (GT) और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलेगा।

अंक तालिका में टॉप 4 के लिए जबरदस्त मुकाबला

रैंकटीमअंक
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)16
2पंजाब किंग्स (PBKS)15
3मुंबई इंडियंस (MI)14
4गुजरात टाइटंस (GT)14
5दिल्ली कैपिटल्स (DC)12
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)11
7लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)10

अंक तालिका में फिलहाल चौथे नंबर के लिए चार टीमों में कड़ी टक्कर है। बेंगलुरु 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात 14- 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे थन पर बनी हुई हैं। चौथे नंबर के लिए लखनऊ के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी रेस में हैं।

Updated on:
05 May 2025 08:23 am
Published on:
05 May 2025 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर