क्रिकेट

राजस्थान टीम में अचानक बड़ा बदलाव, बदला कप्तान, विस्फोटक बल्लेबाज को हटा इस युवा को सौंपी कमान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मद्देनजर राजस्थान क्रिकेट टीम ने दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को क्रमशः कप्तान और उप-कप्तान पद से हटा दिया है। उनकी जगह महिपाल लोमरोर को कप्तान जबकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मानव सुथार को उप कप्तान बनाया है।

2 min read

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मद्देनजर राजस्थान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को क्रमशः कप्तान और उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले चरण में तिहरा शतक लगाने वाले महिपाल लोमरोर को कप्तान जबकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मानव सुथार को उप कप्तान बनाया गया है। 24 वर्षीय महिपाल लोमरोर इससे पहले 2018-19 रणजी सत्र में राजस्थान का नेतृत्व कर चुके हैं, जहां टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नियुक्त सीनियर सलेक्शन कमेटी ने मंगलवार की रात घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीम के नेतृत्व में बदलाव किया गया है।

इस संबंध में एड हॉक पैनल के सदस्य धरमवीर सिंह शेखावत ने कहा, हम राजस्थान के खिलाड़ियों और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। लोमरोर और सुथार सभी मापदंडो पर खरे उतरते हैं। हमे यह भी लगा कि हुड्डा पर कप्तानी का दबाव है, जिसकी वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हालाकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कुछ सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान टीम में इन बदलावों को वरिष्ठ खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच कथित मतभेद से जुड़ा हुआ है। 

गौरतलब है कि 29 वर्षीय हुड्डा पहले बड़ौदा टीम से जुड़े हुए थे और 2021-22 सत्र के दौरान राजस्थान से जुड़े थे। वहीं दीपक चाहर ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान टीम से ही की थी, लेकिन उन्हें बाहरी के तौर पर देखा जाता है। इसकी वजह यह है कि दीपक चाहर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा से आते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट राजस्थान ग्रुप-ए में हैं, जो अपने अभियान का आगाज राजकोट में बिहार के खिलाफ करेगा।

राजस्थान टीमः महिपाल लोमरोर (कप्तान), मानव सुथार (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, कार्तिक शर्मा, दीपक चाहर, अनिकेत चौधरी, राम मोहन चौहान, अभिजीत तोमर, भरत शर्मा (विकेटकीपर), जुबेर अली, कमलेश नागरकोटी, आदित्य सिंह राठौड़, राजेश बिश्नोई (जूनियर), सुमित गोदारा।

स्टैंडबाईः अमन सिंह राजावत, अराफात खान, रजत चौधरी, शुभम गरवाल और मोहित जैन।

Also Read
View All

अगली खबर