8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पंड्या बने नंबर-1 T20 ऑलराउंडर, तिलक वर्मा ने भी लगाई लंबी छलांग

भारत के हार्दिक पंड्या ने आईसीसी पुरुष T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं। वहीं, भारत के तिलक वर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification

ICC Ranking: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी पुरुष T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वही, उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा ने बुधवार को आईसीसी की ओर से नवीनतम रैंकिंग अपडेट जारी किए जाने के बाद शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। दक्षिण अफ्रीका में भारत की 3-1 से सीरीज जीत के दौरान पंड्या ने उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की थी ।

दूसरे T20 में उनके नाबाद 39 रन ने भारत की पारी को स्थायित्व दिया, जबकि निर्णायक चौथे मैच के दौरान तीन ओवरों में 1/8 का उनका किफायती स्पेल सीरीज को सील करने में महत्वपूर्ण रहा। पंड्या दूसरी बार नंबर-1 T20 ऑलराउंडर के रूप में स्थापित हुए है। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी।

पढ़े:IND VS AUS: पर्थ टेस्ट के लिए इस भारतीय स्पिनर पर गौतम गंभीर ने जताया भरोसा, टीम इंडिया के प्लेइंग-11 पर आया यह अपडेट

भारत के प्लेयर ऑफ द सीरीज तिलक भी एक और बेहतरीन खिलाड़ी रहे। युवा बल्लेबाज ने दो शतक बनाए और पूरी सीरीज में 280 रन बनाए, जिससे वह T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वह अब भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले T20 बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जो चौथे स्थान पर खिसक गए।

भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक और खिलाड़ी संजू सैमसन ने उसी सीरीज में दो शतक लगाने के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में 17 पायदान चढ़कर 22वां स्थान हासिल किया। रैंकिंग अपडेट में दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स (23वें) और हेनरिक क्लासेन (59वें) को भी फायदा हुआ। T20 बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के दाएं हाथ के कुसल मेंडिस (तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) और वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर शाई होप (16 पायदान ऊपर 21वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में अर्धशतक लगाने के बाद 10 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी विभाग में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (पांच पायदान ऊपर 5वें स्थान पर) और नाथन एलिस (एक पायदान ऊपर 11वें स्थान पर) ने उल्लेखनीय प्रगति की।

यह भी पढ़े: India vs Pakistan: सरकार से पाकिस्तान जाने की नहीं मिली अनुमति, भारत टूर्नामेंट से हटा

नवीनतम रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वनडे में श्रीलंका के प्रभुत्व को भी दर्शाया गया है। स्पिनर महेश दीक्षाना शीर्ष छह गेंदबाजों में शामिल हो गए, जबकि बल्लेबाज कुसल मेंडिस (तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) और अविष्का फर्नांडो (पांच पायदान ऊपर 62वें स्थान पर) ने महत्वपूर्ण प्रगति की। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें 12 पायदान ऊपर 22वें स्थान पर पहुंचा दिया।