भारत के उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव के टेस्ट डेब्यू की संभावना को झटका लगा है। अब उन्हें फिर से चोट लगने के चलते टीम में नहीं चुना गया है। अब सवाल ये है कि मयंक यादव अब क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे।
भारत के उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव के टेस्ट डेब्यू की संभावना को झटका लगा है। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि देश में सबसे तेज गेंद फेंकने वाला इस युवा तेज गेंदबाज को आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जाना है। अब उन्हें फिर से चोट लगने के चलते इस योजना को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और उनके साथी तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। अब सवाल ये है कि आईपीएल 2024 में चोटिल होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले मयंक यादव अब क्रिकेट के मैदान पर कब नजर आएंगे।
बता दें कि मयंक यादव ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। अब इस युवा गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया गया है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि मयंक यादव फिर से चोटिल हैं और इसलिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
युवा गेंदबाज मयंक यादव चोटों से परेशान हैं। पेट की चोट के कारण उनका IPL 2024 का कार्यकाल बीच में ही समाप्त हो गया था। ठीक होने के दौरान उन्हें बेंगलुरु में NCA में गेंदबाजी करते समय एक और चोट लग गई और अब वह अपनी नई चोट के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि वह कब तक फिट होकर वापसी करेंगे।
दरअसल, शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि मयंक यादव ऑस्ट्रेलिया में यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में से एक होंगे। बाद में यह पता चला कि अगर मोहम्मद शमी अनुपलब्ध होते हैं तो उन्हें उनकी जगह मिलेगी लेकिन अब शमी और मयंक दोनों ही चयन के लिए अनुपलब्ध हैं। वहीं दूसरी ओर, बीसीसीआई ने शमी के लिए जल्दबाजी नहीं की है और उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।