क्रिकेट

बांग्लादेश को वनडे क्रिकेट में मिला नया कप्तान, शांतो की जगह यह ऑलराउंडर संभालेगा टीम की कमान

Mehidy Hasan Miraz को बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

2 min read
Jun 12, 2025
Mehidy Hasan Miraz (Photo Credit - IANS)

Mehidy Hasan Miraz named Bangladesh’s ODI captain: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। BCB ने बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम की बांगडोर सौंपी है। अब वह नजमुल हुसैन शांतो की जगह बांग्लादेश की वनडे टीम की कमान संभालेंगे।

बतौर बांग्लादेश क्रिकेट कप्तान के तौर पर मेहदी हसन मिराज का कार्यकाल अगले महीने श्रीलंका दौरे से शुरू होगा, जहां उसे मेहमानन टीम से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। कप्तान चुने के बाद पहली बार उन्होंने कहा, वह इस फैसले से बहुत खुश हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नेतृत्व का सपना पूरा हुआ। बोर्ड ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसकी वजह से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है। मुझे अपनी टीम पर भरोसा है। हममें निडर होकर क्रिकेट खेलने का कौशल और मानसिकता है। मैं चाहता हूं कि हम पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें, प्रतिबद्ध रहें और देश के लिए दिल से खेलते रहें।

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ने बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किए जाने से पहले नजमुल हुसैन शांतो की अनुपस्थिति में 4 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। 105 वनडे मैच में 1617 रन और 110 विकेट लेने वाले मेहंदी हसन मिराज आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

इतना ही नहीं, वह मोहम्मद रफीक, मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन के साथ बांग्लादेशी क्रिकेटरों के एक विशेष समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 1000 रन और 100 विकेट का दोहरा आंकड़ा पूरा किया है।

Also Read
View All

अगली खबर