9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC Final 2025: पैट कमिंस ने चटकाए 6 विकेट, बुमराह को पीछे छोड़ बनाए कई रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका 138 के स्कोर पर ढेर

AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लंदन के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

Pat Cummins
Pat Cummins (Photo Credit - IANS)

WTC Final 2025, AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के लार्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए। इसके साथ मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के साइकल में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।

पैट कमिंस ने यह उपलब्धि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन को पवेलियन भेजकर हासिल की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के साइकल में छठी बार है, जब पैट कमिंस ने पांच विकेट चटकाए हैं।  

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड दौरे के लिए इस गेंदबाज को मिली टीम में जगह

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सर्वाधिक विकेट

पैट कमिंस - 34 इनिंग - 78 विकेट 

जसप्रीत बुमराह - 28 इनिंग - 77 विकेट

मिचेल स्टार्क - 36 इनिंग - 74 विकेट

नाथन लियोन - 29 इनिंग - 66 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 26 इनिंग - 63 विकेट

ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह टीम के अपने साथी मिशेल स्टार्क के 11 विकेटों को पीछे छोड़कर सभी प्रारूपों में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टेस्ट में 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 8वें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनके नाम 126 इनिंग में 2.89 की इकॉनमी से कुल 300 विकेट हो गए हैं। इस तरह वे शेन वार्न, ग्लेन मैकग्राथ, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, डेनिस लिली, मिशेल जॉनसन और ब्रेट ली के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है, जिन्होंने 273 इनिंग में कुल 708 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 विकेट, नाथन लियोन ने 553 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 384 विकेट, डेनिस लिली ने 355 विकेट, मिचेल जॉनसन ने 313 और पैट कमिंस ने 300 विकेट लिए हैं।  

यह भी पढ़ें- WTC Final:एलन डोनाल्ड का महारिकॉर्ड तोड़कर फूले नहीं समा रहे रबाडा, बोले- ये लंबे समय तक बना रहेगा

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 138 रन पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 74 रन की बढ़त बनाई। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को पहले दिन के स्कोर 43/4 से आगे खेलना शुरू किया। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह के सत्र में 78 रन बनाए, जिसमें पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को 36 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। लंच के बाद डेविड बेडिंघम (45) और काइल वैरेन (13) ही कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। दोनों के आउट होने बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मामली स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 57.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई।