क्रिकेट

MI vs LSG, IPL 2025: Jasprit Bumrah इस मामले में बने मुंबई इंडियंस के नंबर-1 गेंदबाज, लसिथ मलिंगा का टूटा रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

2 min read
Apr 27, 2025

Jasprit Bumrah became highest wicket-takers for MI in IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, मुंबई इंडियंस की ओर से जीत के लिए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम को जसप्रीत बुमराह ने महज 9 रन पर पवेलियन भेजा। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

लसिथ मंलिगा का तोड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। लसिथ मलिंगा ने IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से 170 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब उन्हें पीछे छोड़कर जसप्रीत बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से अब जसप्रीत बुमराह के नाम कुल 174 विकेट हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 139 मैचों में 22.34 की औसत और 7.31 की इकॉनमी से 174 विकेट चटकाए हैं, जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 7.14 की इकॉनमी और 19.79 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो लसिथ मलिंगा 195 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 174 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।

MI vs LSG मैच में बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

IPL 2025 के 45वें मैच में LSG के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए। उन्होंने एडेन मार्करम के अलावा डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान को पवेलियन की राह दिखाई।

IPL में MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह - 174 विकेट
लसिथ मलिंगा - 170 विकेट
हरभजन सिंह - 127 विकेट
मिचेल मैक्लाघन- 71 विकेट
कीरोन पोलार्ड- 69 विकेट

Also Read
View All

अगली खबर