क्रिकेट

वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा को पछाड़ रचा इतिहास

स्टार्क ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को क्लीन बोल्ड किया। इस एक विकेट के साथ वह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

2 min read

Mitchell Starc, Most Wicket in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने इस मुक़ाबले में मात्र एक विकेट लिया है। लेकिन इसी के साथ वे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

स्टार्क ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को क्लीन बोल्ड किया। इस एक विकेट के साथ वह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 52 वर्ल्ड कप मैचों में 21.11 की शानदार औसत से 95 विकेट झटक लिए हैं। वह अबतक वनडे वर्ल्ड कप में 65 तो टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट ले चुके हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ा है। मलिंगा ने अपने करियर में वर्ल्ड कप के कुल 60 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.74 की औसत से 94 विकेट चटकाए थे।

सभी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज -
95 - मिचेल स्टार्क (65 वनडे और 30 टी20)
94 - लसिथ मलिंगा (56 वनडे और 38 टी20)
92 - शाकिब अल हसन (43 वनडे और 49 टी20)
87 - ट्रेंट बोल्ट (53 वनडे और 34 टी20)
79- मुथैया मुरलीधरन (68 वनडे और 11 टी20)

मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली है। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 141 रन का मामूली लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश होने तक 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए। मैच रोके जाने पर ऑस्ट्रेलिया पार स्कोर से 28 रन आगे था।

Also Read
View All

अगली खबर