क्रिकेट

IND vs ENG 3rd Test: जो रूट ने शतक ठोक स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

2 min read
Jul 11, 2025
Joe Root of England during Day two of the 3rd Test Match between England and India at Lord's Cricket Ground on July 11, 2025 (Photo Credit - BCCI @X)

Most hundreds in Test Cricket: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत लंदन के लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में शुक्रवार को इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को मजबूती प्रदान की, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को पछाड़ अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली।

दरअसल, शुक्रवार को जो रूट ने मैदान पर आते ही इंग्लैंड की पारी के 84वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाया और टेस्ट करियर का 37वां शतक ठोका। इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के 36 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और सचिन तेंदुलकर आगे हैं।

जो रूट 104 रन बनाकर हुए आउट

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 199 गेंद में 10 चौके संग 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। आउट होने से पहले जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से पहले पारी में ओली पोप संग तीसरे विकेट के लिए 211 गेंद में 109 रन, चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक संग 34 गेंद में 19 रन, 5वें विकेट के लिए बेन स्टोक्स संग 184 गेंद में 88 रन, छठे विकेट के लिए जैमी स्मिथ संग 11 रन की साझेदारी की।

टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 6 क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 38 शतक
जो रूट (इंग्लैंड) - 37 शतक
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 36 शतक

Also Read
View All

अगली खबर