क्रिकेट

ODI Record Update: एक ही वनडे में 3 शतक जड़ने वाली टीमें, सिर्फ 3 टीमें कर पाई हैं ये कारनामा, साउथ अफ्रीका का दबदबा

Most individual hundreds in an ODI innings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शतक जड़ इतिहास रचा। सबसे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ही किया था।

2 min read
Aug 24, 2025
ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज ट्रैविस हेड। (फोटो- IANS)

3 Century in ODI Match: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नया कीर्तिमान लिख डाला। वनडे इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक पूरा किया। ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ा। मकाय में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 432 रन का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, उड़ाए 54 छक्के-चौके, वनडे इतिहास में पहली बार 3 बैट्समेन ने ठोका शतक

साउथ अफ्रीका ने 3 बार किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतक जड़ा, तो एलेक्स कैरी अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में दो विकेट गवांकर 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वनडे क्रिकेट इतिहास में यह सिर्फ पांचवा मौका था, जब किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़ा। इससे पहले सिर्फ साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ही यह कारनामा कर पाई हैं। साउथ अफ्रीका ने तीन बार यह कारनामा अपने नाम किया है, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है।

सबसे पहले साल 2015 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग ने खेले गए वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। जिसमें हाशिम अमला, राइली रूसो और अब डीविलियर्स शतकीय पारी खेली थी। उसी साल यानी 2015 में ही वानखेड़े में खेले गए वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, फाफ डुप्लेसी और एबी डीविलियर्स ने शतक जड़ा। साल 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने यह कारनामा किया।

साउथ अफ्रीका ने 2023 वनडे वर्ल्डकप के एक मुकाबले में यह कारनामा दोहराया। दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डी कॉक रासी वान डर डुसेन और एडेन मार्करम शतक ठोका था। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतक ठोक, ऑस्ट्रेलिया को इस रिकॉर्ड बुक में एंट्री करा दी।

Also Read
View All

अगली खबर