क्रिकेट

AUS vs IND Test 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौंका देंगे बल्लेबाजों के आंकड़े, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 6 में से 5 भारतीय

AUS vs IND Test 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों को एक एक जीत मिली है।

2 min read
Virat Kohli in AUS vs IND test series 2024-25

AUS vs IND Test 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया और 200 के आंकड़े को छूने में नाकाम रहे। आलम ये रहा कि टीम इंडिया ढाई दिन में ही मैच हार गई। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों पर फैंस को गुस्सा फूच पड़ा। हालांकि इस सीरीज के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों का हाल तो भारतीय बल्लेबाजों से भी बत्तर है। भारतीय टीम ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 टेस्ट जीतने और एक ड्रॉ कराने की जरूरत है। तीनों टेस्ट जीत जाए तो सोने पर सुहागा होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल की रेस में शामिल है और उन्हें टीम इंडिया को ही चुनौती देनी है। देखा जाए तो यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने का जरिया बन गया है। जो भी टीम सीरीज जीतेगी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने लगभग अपना स्थान फाइनल में पक्का कर लिया है। ऐसे में बचे हुए एक स्थान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को फॉर्म में लौटना होगा। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो ट्रैविस हेड 3 पारियों में 240 रन बनाकर सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे से लेकर छठे नंबर तक भारतीय बल्लेबाज भरे पड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने 4 पारियों में 185, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 पारियों में 163, केएल राहुल ने 4 पारियों में 147, विराट कोहली ने 4 पारियों में 123 और ऋषभ पंत ने 4 पारियों में 87 रन बनाए हैं।

Updated on:
12 Dec 2024 05:15 pm
Published on:
12 Dec 2024 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर